डीजे पर हत्या का एक आरोपी गिरफ्तार, चार की तलाश जारी

Spread the love



काशीपुर। होली के दिन डीजे पर डांस के विवाद में हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर खून से सना लकड़ी का डण्डा ;गैंती का बैंटाद्ध बरामद कर लिया है। मामले में नामजद शेष चार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
थाना आईटीआई में मामले का खुलासा करते हुए एसपी अभय सिंह ने बताया कि बीती 8 मार्च की दोपहर आईटीआई थाना पुलिस को सूचना मिली कि खड़कपुर देवीपुरा में दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर लड़ाई झगड़ा हो गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहंुची। जानकारी मिली कि 25 वर्षीय नरेश पुत्र चंद्रपाल के सिर में डंडे से चोट आई जिसे सरकारी अस्पताल से मुरादाबाद रेफर किया गया और रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई। मृतक के पिता ने तहरीर देकर मौहल्ले के ही महेंद्र पुत्र रामस्वरूप, बालकिशन पुत्र रामस्वरूप, विशाल उर्फ विक्की पुत्र ओम प्रकाश, विक्की पुत्र सुरेश तथा कंचन पुत्र गोपाल पर मारपीट करने और नरेश के सिर पर डंडा मारकर उसकी मृत्यु करने का आरोप लगाया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 147, 504, 323 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया। एसपी ने बताया कि आरोपी महेंद्र पुत्र राम स्वरूप को आज सुबह गिरफ्तार किया गया है। उसे रिमांड के लिए  न्यायालय पेश किया जा रहा है। सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि मुकदमें में नामजद अन्य चारों आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीमें रवाना की गई हैं, जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी कर ली जाएगी। यदि अभियुक्तगण गिरफ्तार होने से बचते रहे तो उनके विरु( एनबीडब्ल्यू, कुर्की व अन्य वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello