डीजीएम प्रदीप सती को मिलेगा सम्मान
देहरादून। उत्तराखंड सूचना आयोग की ओर से रोडवेज के उप महाप्रबंधक (विधि) को सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उनको सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत विभागीय अपीलीय अधिकारी के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दिया जाएगा। आयोग के सचिव अरविंद पांडेय ने बताया कि आयोग ने अपीलीय अधिकारी के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों से आवेदन मांगें थे, जिसमें तीन विभागीय अपीलीय अधिकारियों का सम्मान के लिए चयन किया गया। इसमें रोडवेज के प्रदीप सती भी शामिल हैं। सभी चयनित अधिकारियों को दस अक्तूबर को राजभवन सभागार में राज्यपाल की ओर से सम्मानित किया जाएगा।