गदरपुर। जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने आज गदरपुर चीनी मिल पहुंचकर 15वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) बटालियन के आवासीय व कार्यालय भवनों कीे मरम्मत/नवीनीकरण कर विभिन्न निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों के साथ वार्ता करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने एनडीआरएफ बटालियन के कमाण्डेट सुदेश कुमार, कार्यदायी संस्था आरडब्लूडी के अधीशासी अभियन्ता अनिल सैनी के साथ किये जा रहे कार्यो की गहनता से समीक्षा की। उन्होने सम्बन्धित आधिकायों को कार्यो मंे तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सम्बन्धित अधिकारी आपस में समन्वय बनाते हुये शेष बचे हुये निर्माण कार्यो का कार्यो में गुणवत्ता व समय बद्धता के साथ कार्य पूर्ण करें ताकि एनडीआरएफ अपने कार्यो को सुचारू कर सकें। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि यदि बजट की आवश्यकता हो तो प्रस्ताव उपलब्ध कराये ताकि आवश्यक कार्यवाही करते हुये बजट उपलब्ध कराया जा सकें। उन्होने कहा कि एनडीआरएफ बटालियन एक महत्वपूर्ण बटालियन है इनके द्वारा हर आपदा के दौरान बचाव कार्यो में एक अहम भूमिका रहती है। उन्होने सभी निर्माण कार्यो का बारीकी से निरीक्षण किया व सम्बन्धित ठेकेदार को कार्यो में गुणवत्ता व समयवद्धता पर विशेष ध्यान देनेे के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने एनडीआरएफ परिसर में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत वृक्षा रोपण किया। उन्होने कहा कि प्रत्येक नागरिक को वृक्षा रोपण करना चाहिये ताकि पर्यावरण को शुद्ध व सुरक्षित रखा जा सकें। इस दौरान एनडीआरएफ के जवानो ने जिलाधिकारी को गाड आॅफ आनर देकर स्वागत किया गया व टीम द्वारा आपदा के दौरान किये जाने वाले गतिविधियों व बचाव के उपकरण से भी अवगत कराया। जिलाधिकारी ने एनडीआरएफ की टीम की प्रशन्सा करते हुये सराहना की। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, एनडीआरएफ बटालियन के कमांण्डेट सुदेश कुमार, अधिशासी अभियन्ता आरडब्लूडी अनिल गुप्ता, सहायक अभियन्ता आरएस बिष्ट, डिप्टी कमान्डेंट सुनील कुमार, सीएमओ एनडीआरएफ शैलेन्द्र कुमार चैधरी, मनोज जोशी आदि उपस्थित थे।