काशीपुर। बच्चों को मोबाइल से हटाकर खेलों की ओर प्रोत्साहित करने हेतु डी-बाली ग्रुप की निदेशक श्रीमती उर्वशी दत्त बाली द्वारा रामनगर रोड स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं का आज एसडीएम अभय प्रताप सिंह व एसपी चन्द्रमोहन सिंह ने विधिवत शुभारंभ किया।
इन प्रतियोगिताओं में 12 से 14 और 14 से 18 वर्ष तक के बालक व बालिकाएं भाग ले रहे है। बच्चों के लिए खेल है जरूरी, मोबाइल से बढ़ाएं दूरी का नारा देते हुए डी-बाली ग्रुप की निदेशक श्रीमती उर्वशी दत्त बाली ने बताया कि इन खेल प्रतियोगिताओं में खो-खो, वेटलिफ्टिंग, बॉक्सिंग, टेबल टेनिस, बास्केटबॉल, फुटबॉल, ताइक्वांडो, लान्ग जंप आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि बालक एवं बालिकाओं की प्रतियोगिताओं का आयोजन अलग-अलग हो रहा है। कार्यक्रम समन्वयक के रूप में राजीव चौधरी, शारुख चौधरी, मनोज कौशिक, शैलेश कुमार, पवित्र शर्मा, हरीश कुमार, गौरव शर्मा अमित सक्सेना अजय यादव संचालक राजेंद्र सिंह बिष्ट आदि शामिल हैं। शुभारंभ अवसर पर भाजपा नेता दीपक बाली, अजय शर्मा, अमित सक्सेना व राजीव चौधरी आदि मौजूद थे।