अपराधिक गतिविधियां कैमरे में होंगी कैद


संवाद कार्यक्रम के दौरान नगर व क्षेत्र वढ रहे स्मैक व नशे के कारोबार का मुद्दा गूँजा, व्यापारियों ने इस पर अंकुश लगाने की मांग
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने निर्धारित कार्यक्रम के तहत कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया । सलामी कार्यक्रम के बाद नगर में बढ़ रही वारदातों को कम करने के उद्देश्य से सिटी साइबर सर्विस केंद्र व सीसीटीवी कैमरे कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया । बाद में कंप्यूटर कक्ष , अभिलेखों का रखरखाव, माल खाना, महिला हेल्प महिला हेल्पलाइन सेंटर, असलहो का निरीक्षण उनका रखरखाव, मैस का निरीक्षण कर संतोष व्यक्त किया । साथ ही पुलिस को अपराधों पर अंकुश लगाने ब संदिग्धों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए कोतवाली के पिछले गेट से मुख्य गेट के बराबर में बनी पुरानी जर्जर बिल्डिंग का निरीक्षण कर उसका एस्टीमेट बनाकर भेजने की भी निर्देश दिए भाजपा के नगर अध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक धार्मिक पुस्तक व गंगाजल भेंट किया । लघु उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष गौरव चौहान ने भी गुलदस्ता देकर उनका भव्य स्वागत किया । बाद में नगर के व्यापारियों से संवाद कर नगर वासियों की समस्याओं को सुना । इस दौरान नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष हाजी लियाकत हुसैन अंसारी ने नगर के विभिन्न चौराहे पर लगाए गए सीसी टीवी कैमरो की सराहना करते हुए कहा कि इससे अपराधों पर अंकुश लगेगा । उन्होंने जानकारी दी कि बीस कैमरे नगर पालिका की ओर से नगरीय क्षेत्र में लगाएंगे ताकि अपराधों पर अंकुश लग सके । इसके लिए बोर्ड से प्रस्ताव भी पास करा दिया गया है । उन्होंने भी नगर व क्षेत्र में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति के कारोबारियों पर अंकुश लगाए जाने की मांग की । नशे के कारोबारी युवा वर्ग के पढ़ने वाले छात्रों को अपना निशाना बना रहे हैं I नशे की लत पड़ने पर वह चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगे । इसी के साथ लघु उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष गौरव चौहान ने भी व्यापारियों के सहयोग से नगर के मुख्य बाजार व अन्य गलियों में भी सीसीटीवी कैमरे दिए जाने का आश्वासन दिया । इस दौरान कहा कि ठाकुरद्वारा नगर एक शिक्षा का हब है I अन्य प्रदेशों के भी बच्चे यहां शिक्षा ग्रहण करने आते हैं । नशे के कारोबारियों ने ठाकुरद्वारा नगर को अपनी चपेट में ले लिया है जिससे युवा वर्ग स्मैक बस नशीले पदार्थ की बिक्री का हव बनता जा रहा है । उन्होंने इसकी रोकथाम के लिए पुलिस द्वारा कठोर कदम उठाए जाने की मांग की । साथी नगर में बाइक चोरों का गिरोह सक्रिय होने के कारण लगातार बाइक चोरी हो रही हैं इस पर भी अंकुश लगाए जाने की मांग की । साथ ही तिकोनिया पार्क से लेकर रतूपुरा मोड़ तक ओवरलोड वाहनों के चलते आए दिन जाम की समस्या बढ़ती ही जा रही है । इस पर अंकुश लगाए जाने की मांग की । कार्यक्रम को हाजी मुख्त्यार सैफी, भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष शिवेंद्र बंधु, अब्दुल रहमान, आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए, कार्यक्रम का संचालन हास्य कवि शरीफ भारती ने किया । इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि ठाकुरद्वारा पुलिस इस पर अपना लगातार अभियान चलाकर काले नशे का कारोबार करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करेगी । नगर के संभ्रांत नागरिकों से उन्होंने अपील की कि वह कोई भी संदिग्ध व्यक्ति मिलने पर उसकी तत्काल सूचना पुलिस को अवश्य दें, ताकि पुलिस तत्परता से उसकी जांच कर सके I पुलिस को जनता के बीच जाकर उनकी मित्रता के साथ बात सुननी चाहिए । और पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिया जाना चाहिए । इस दौरान एसपी देहात विद्यासागर मिश्र, पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ अनूप सिंह, कोतवाली प्रभारी मोहित चौधरी, गुलाब सिंह वर्मा ,राकेश सरार्फ, अनिल अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, किफायत उल्ला खां उर्फ फत्तू, संजीव चौहान, आदि व्यापारियों ने भाग लिया ।