ठाकुरद्वारा पुलिस ने सीआरपीफ फोर्स के जवानों के साथ निकाला फ्लैग मार्च

Spread the love

अनिल शर्मा

ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू होने के आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष सम्पन्न कराने के दृष्टिगत , कानून व शान्ति व्यवस्था को मजबूत बनाये रखने हेतु कोतवाली प्रभारी मोहित चौधरी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस व CRPF बल के जवानों ने नगर के मुख्य मार्गो में पथ संचलन के साथ फ्लैग मार्च निकाला ।
आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत आम जनता को स्वतंत्र व निष्पक्ष ब भय मुक्त मतदान करने तथा सुरक्षा का एहसास दिलाया गया । चुनावो में लोगो को कानून व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने तथा आम जनता को भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की गई I तथा सभी को चुनावो में बढ़-चढ़कर मतदान करने हेतु प्रोत्साहित किया । साथ ही कोविड-19 के नियमों का पालन करने की भी अपील की गई I तथा संदिग्ध लोगो पर पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की चेतावनी दी गई । चुनाव के दौरान किसी तरह की अफवाह न फैलाये न फैलने दें , अफवाह फैलाने वाले तत्वो पर भी पुलिस द्वारा सतर्क दृष्टि रखी जा रही है । इसके साथ ही लोगों को बताया कि चुनावों के दौरान किसी प्रकार की अराजकता फैलाने वालो पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी पैदल मार्च में कोतवाली प्रभारी मोहित चौधरी एसआई जितेन्द्र गौतम ,कांस्टेबल अमजद चौधरी, नीतू वलियांन, पुष्पेंद्र सिह, विनीत कुमार, व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहै।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *