तीन भैंसों के मीट को पुलिस ने दिखाया मात्र एक कुंतल 140 किलो
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
कोतवाली पुलिस की कार्यप्रणाली पर उस समय प्रश्न उठने लगे जब 3 भैंस के अवैध कटान के बाद पुलिस ने मात्र 1 कुंटल 40 किलो मीट बरामद करना दर्शाया ।
करीब चार दिन पूर्व कोतवाली पुलिस ने छापामार कर नगर के मोहल्ला कुरैशियान निवासी मुस्तफा पुत्र कय्यूम व मोहम्मद साबिर पुत्र शकील अहमद तीन भैंसों का मीट पकड़ा था। लेकिन पुलिस की लीपापोती की कहानी उस समय उजागर हो गई जब पुलिस ने मात्र 1 कंुतल 40 किलो ग्राम भैंस वंशीय मीट और कटान के उपकरण दिखाकर आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर की थी, जबकि सत्यता यह कि तीन भैंसों का मीट लगभग तीन कुंतल होना चाहिए था। मात्र एक कंतल 40 किलोग्राम मीट दर्शाए जाना सोचने का विषय बना है। बाकी मीट कहां गया। पुलिस की यह कार्यप्रणाली नगर में चर्चा को विषय बना है ।