
विद्यालय के प्रबंधक सॉल्वर गैंग हिरासत में
क्षेत्र के इंटर हाई स्कूल विद्यालयों में मचा हड़कंप
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद)
ठाकुरद्वारा में यूपी बोर्ड की हाई स्कूल की अंग्रेजी की परीक्षा में सॉल्वर गैंग पकड़ा
सामूहिक नकल के चक्कर में विद्यालय पर गिर सकती है गाज
अप्रैल 22, मुरादाबाद। पहले से यूपी बोर्ड बदनाम हो चुका है I बलिया मे पर्चा आऊट होने के बाद अब ठाकुरद्वारा में साल्वर गैंग पकड़ में आया है। जिससे ठाकुरद्वारा एक बार फिर से सुर्खियों में छा गया है । पहले भी ठाकुरद्वारा क्षेत्र यूपी बोर्ड की परीक्षा में जमकर बदनाम हुआ था दूर-दराज तक ठाकुरद्वारा क्षेत्र के कुछ इंटर हाई स्कूल कॉलेजों की फजीहत हुई थी । मुखबिर की सूचना पर जनपद मुरादाबाद व बरेली के शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी व पुलिस प्रशासन ने ठाकुरद्वारा स्योहारा रोड स्थित बहुचर्चित इंटर कॉलेज में हाईस्कूल के अंग्रेजी की परीक्षा में साल्वरों गैंग को पकड़कर एक बड़ी सफलता हासिल की है । विद्यालय में छापा पड़ते हैं कालेज प्रबंधक व शिक्षकों आसपास के इंटर कॉलेजों के प्रमोद अंको में हड़कंप मच गया ।
को पकड़ा गया है। कालेज के प्रबंधक को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, लेकिन पुलिस समाचार लिखे जाने तक कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। पकड़े गए साल्वर से पूछताछ के आधार पर पुलिस की छापेमारी कार्रवाई चल रही है और आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचने लगे हैं।
हाईस्कूल का अंग्रेजी पेपर कर रहे थे साल्व
भाजपा से ब्लाक प्रमुख रहे नेता का परिवार शिक्षा से जुड़ा हुआ है। इनके एक इंटर कालेज के साथ चार डिग्री कालेज भी हैं। कुआंखेड़ा खालसा में बीएस इंटर कालेज और बीएस डिग्री कालेज में आसपास हैं और दूरी करीब पांच सौ मीटर बताई जाती है। पुलिस सूत्रों की माने तो सुबह की पाली में हाईस्कूल बोर्ड का अंग्रेजी का पर्चा डिग्री कालेज में हल किया जा रहा था। बताते हैं कि करीब 22 साल्वर पर्चा हल कर रहे थे। पुलिस को खबर मिली तो छापा मारकर सभी साल्वर को पकड़ लिया और प्रश्नपत्र व उत्तर पुस्तिकाएं कब्जे में ले ली गईं। इंडर कालेज के प्रधानाचार्य सुभाष चौहान बताए जाते हैं जिन्हें भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। डिग्री कालेज भाजपा से ब्लाक प्रमुख रहे तथा शरीफ नगर स्थित पृथक इंचर कालेज के प्रधानाचार्य बलराम सिंह का बताया जाता है। पुलिस ने डिग्री कालेज को बंद करके सभी के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है।
मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा कोतवाली में पुलिस, शिक्षा व प्रशासनिक अफसर मंत्रणा करते हुए।
बरेली से टीम भी आई, छापेमारी जारी
साल्वर गैंग पकड़े जाने की सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी कोतवाली पर बुला लिया गया है। सूत्र बताते हैं कि सामूहिक नकल और साल्वर गैंग की सूचना मिलने पर जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार दुबे ने पुलिस बल के साथ बीएस इंटर कॉलेज की घेराबंदी कर ली थी। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, पुलिस अधीक्षक देहात विद्यासागर मिश्र, डिप्टी एसपी डॉ अनूप सिंह, उप जिलाधिकारी परमानंद सिंह मौके पर मौजूद रहे। बरेली से भी पुलिस व शिक्षा विभाग के अधिकारियों के आने की सूचना मिली है। पुलिस अभी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है