Aaj Ki Kiran

ठाकुर अजय प्रताप सिहं ने जन विश्वास यात्रा को सफल बनाने के लिए झोकी ताकत

Spread the love

अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद )। आगामी विधानसभा के भाजपा के संभावित प्रत्याशी ठाकुर अजय प्रतापसिंह ने जन विश्यास यात्रा को सफल बनाने के लिए गांव गांव जनसंपर्क कर
मुरादाबाद रामलीला मैदान में 30 दिसंबर को होने वाली जन विश्वास यात्रा को सफल बनाने के लिए ताकत झोंक दी है ।
।मंगलवार को भाजपा युवा नेता ठाकुर अजय प्रताप ने जन विश्वास यात्रा को सफल बनाने के लिए क्षेत्र के गाब भरतावाला, प्रतापपुर गढ़ूवाला, नन्हुवाला, लौंगी कला, सरकड़ा करीम, सरकड़ा विश्नोई, बमनिया पट्टी आदि गाँवो में डोर-टू-डोर जनसपंर्क करते हुए 30 दिसंबर को भाजपा की जन विश्वास यात्रा में ग्रहमंत्री अमित शाह के विचारो को सुनने के लिए एवं रैली को सफल बनाने के लिए जनसम्पर्क किया । साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश कराए गए विकास कार्यो की जानकारी दी । इस दौरान भाजपाईयों ने ग्रामीणों के साथ प्रदेश में दुबारा सरकार बनाने के लिए संकल्प लिया। इस मौके पर पवन, अरविंद, अमित, प्रदीप, हर्ष, सन्नी, अभिषेक, धीरज प्रवेश, ओमपाल सेनी, शिवम् कुमार, अनुज कम्बोज आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *