ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से एक की मौत व तीन घायल

Spread the love

 
काशीपुर। सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन युवक घायल हो गए। घायलों को निजी अस्पताल ले जाये जाने पर प्राथमिक उपचार देने के बाद घर भेज दिया गया। फैजुल्ला नगर चमरावाला थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद ;यूपीद्ध निवासी भूरा पुत्र नन्हे, उस्मान पुत्र अल्लादिया, इरफान पुत्र आशक अली तथा आजाद नगर ठाकुरद्वारा  निवासी फखरुद्दीन आज सुबह करीब 6 बजे ट्रैक्टर ट्राली में भूसी लादकर मुरादाबाद रोड स्थित एक पेपर मिल ले जा रहे थे कि रास्ते में एक कम्पनी के सामने पीछे से ओवरटेक कर रहे अज्ञात वाहन ने ट्राली में टक्कर मार दी जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारें पलट गया। हादसे में भूरा पुत्र नन्हे तथा उस्मान पुत्र अल्लादिया भूसी में दब गए, जबकि इरफान व फखरुद्दीन ट्रैक्टर से दूर जा गिरे। इधर, टैªक्टर-ट्राली पलटते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही सूर्या चैकी से कांस्टेबल सुमित कुमार, देवेंद्र कुमार व प्रकाश मौके पर पहुंचे और भूसी में दबे भूरा तथा इरफान को राहगीरों की मदद से बाहर निकाल कर निजी वाहन के द्वारा सरवरखेड़ा स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां पर डाॅक्टर ने भूरा को मृत घोषित कर दिया, जबकि उस्मान, इरफान व फखरुद्दीन को प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया गया। विवाहित मृतक भूरा पांच भाइयों में तीसरे नंबर का था और मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello