काशीपुर। ट्रैक्टर ट्राली के चालक द्वारा बाइक को टक्कर मार दिये जाने से बाइक पर बैठी महिला की ट्रैक्टर ट्राली से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पीपलसाना नरपत नगर थाना स्वार जिला रामपुर ;यूपीद्ध निवासी अकबर अली पुत्र कासम अली शुक्रवार को अपने साले मोहम्मद आरिफ निवासी ठाकुरद्वारा की शादी में गया था और आज सुबह अपनी माता 55 वर्षीय सरवरी के साथ बाइक पर सवार होकर ठाकुरद्वारा से घर लौट रहा था कि रास्ते में मुरादाबाद रोड पर मण्डी के निकट स्थित ढेला पुल के ढाल पर पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली के चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक चला रहा अकबर अली बाइक समेत रोड के किनारे जा गिरा तथा जबकि उसकी मां सरवरी की ट्रैक्टर के पहियों के नीचे कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर का चालक ट्रैक्टर मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहंुची पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को अपने कब्जे में लेकर थाने में खड़ा करा दिया है। खबर लिखे जाने तक ट्रैक्टर चालक के खिलाफ थाने में तहरीर नहीं दी गई थी। वहीं पुलिस ने मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।