ट्री ट्रस्ट ऑफ इंडिया ने किया डिवाइन लाइट स्कूल को हरेला पुरस्कार से सम्मानित

हरिद्वार। ट्री ट्रस्ट ऑफ इंडिया ने डिवाइन लाइट स्कूल को हरेला पुरस्कार से सम्मानित किया। साथ ही हरेला उत्सव 2024 के समर्थक स्कूल के छात्रों को प्रमाण पत्र बांटे गए। डिवाइन लाइट स्कूल में हरेला पर्व को लेकर कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में डायरेक्टर लक्ष्मीकांत और अतिथियों ने पौधरोपण किया। कक्षा 12 वीं के छात्र कार्तिकय, गौरव, अंकुश, रविंद्र और प्रिंस को ग्रीन मैन विजयपाल बघेल ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर समाजसेवी जगदीश पाहवा, प्रमोद शर्मा, अनिल, एडमिनिस्ट्रेटर डॉ. किरण मिश्री, प्रधानाचार्य राजेश कुमार शर्मा, सुमेध सैनी आदि मौजूद रहे।