-तीन घंटे बाद टावर से उतरा युवक शराब पीता है, इसलिए शादी नहीं हो रही
करनाल। हरियाणा के जिले करनाल के तरावड़ी में एक युवक अपनी शादी की मांग को लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ गया। युवक की उम्र 20 साल है और युवक की जिद्द थी कि उसकी शादी करवाई जाए। करीब 3 घण्टे तक युवक टावर पर चढ़ा रहा। युवक का पिता नहीं है। युवक की मां परेशान है कि बेटे की शादी हो नहीं रही, तो वो ऐसी वैसी हरकतें करने लग जाता है। युवक शराब पीता है, इसलिए उसकी शादी हो नहीं रही, ना ही वो कोई काम करता है। पुलिस और आस पड़ोस के लोग मौके पर थे, जिन्होंने युवक को समझाया जिसके बाद युवक 3 घण्टे के बाद टावर से नीचे उतरा। युवक को लोगों ने कहा कि अगर तू शराब छोड़ देगा तो पैसे इक्कठे करके तेरी शादी करवा दी जाएगी। जिसके बाद युवक नीचे उतरा। युवक का नाम अरुण है। उसे जब नीचे उतारा गया तो वो नशे में था। 4 युवकों ने बड़ी मशक्कत के साथ उसे नीचे उतारा।
फिल्म शोले की तर्ज पर अपनी शादी कराने को लेकर एक युवक करीब 100 फुट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया। जिससे स्वजनों और आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहंची पुलिस और आसपास के लोगों ने युवक को बहलाने की कोशिश की तो वह अपनी जिद पर अड़ा रहा है। काफी मिन्नते करने पर 3 घंटे बाद युवक नीचे उतरने को राजी हुआ, लेकिन नशे की हालत के चलते नीचे नही उतर पा रहा था।
पुलिस ने शादी को लेकर उससे संबंधित युवती का नाम पूछा तो वह कोई नाम नहीं बता पाया। युवक की मां ने बताया कि यह नशा करता रहता है। यहां तक कि नशे के लिए घर का सामान भी बेचने लगा है। पुलिस जांच अधिकारी सुल्तान सिंह ने बताया कि युवक काफी नशे की हालात में था, जिसे कुछ युवकों की मदद से नीचे उतार लिया गया है। जैसी शिकायत युवक के स्वजन देंगे तो उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।