Aaj Ki Kiran

टाटा 407 गाड़ी खरीदने के बहाने आधा दर्जन बदमाशों ने कनपटी पर तमंचा रख 1लाख 90 हजार की लूटे

Spread the love


पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर की कार्यवाही की मांग
पुलिस ने घटनास्थल दूसरा बता कर रिपोर्ट लिखने से किया इनकार

ठाकुरद्वारा ( मुरादावाद )।थाना डिलारी के गांव अनिल कुमार पुत्र रमेश सिंह ने ठाकुरद्वारा कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि टाटा 407 गाड़ी खरीदने के बहाने बोलेरो पर सवार आधा दर्जन बदमाशों ने धामपुर क्षेत्र के रास्ते में कनपटी पर तमंचा लगाकर 1 लाख 90 हजार रुपये लूट लिए I पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसे टाटा 407 गाड़ी खरीदनी थी । कोतवाली ठाकुरद्वारा के गांव लौगी खुर्द निवासी वीर सिंह पुत्र जयपाल सिंह ने कहा कि मैं अपने गांव के कौशल कुमार पुत्र नरसिंह को साथ लेकर आ जाओ टाटा 407 गाड़ी दिखा देते हैं । इस पर वह 1 लाख 90 हजार रुपेये जेब में रख 30 नवंबर को दोपहर 1:00 बजे लौगी खुर्द पहुंच गये । आरोप है कि वीर सिंह ने बताया कि गाड़ी ठाकुरद्वारा देखने को मिलेगी वीर सिंह अपने साथी राजेंद्र सिंह को साथ लेकर ठाकुरद्वारा पहुंचे वहां पहुंचकर कहा कि सोचना कर चलना है वहां से कहा कि गाड़ी अब धामपुर मिलेगी शाम 4:30 बजे धामपुर पहुंचे तब वीर सिंह ने अपने मोबाइल नंबर से किसी से बात की कहा कि गाड़ी नेटवर्क वाले रास्ते पर खड़ी है जब हम लोग नेटवर्क वाले रास्ते पर पहुंचे तो एक बुलेरो गाड़ी मिली पहुंचते ही 67 अज्ञात व्यक्तियों ने उतरकर कनपटी पर तमंचे लगाकर जेब में रखें 1 लाख 90 रुपये लूट लिए । वीर सिंह व राजेंद्र भी अपनी मोटरसाइकिल लेकर बोलेरो गाड़ी के साथ मुझे वह मेरे साथी कौशल कुमार को छोड़ कर चले गए । घटना के बाद वह बुरी तरह घबरा गए । शरीर में उन्होंने गांव के युवक व उसके साथी पर बदमाशों से हम साथ होने का आरोप लगाते हुए कहा कि गांव का व्यक्ति लगातार दवा बना रहा है कि वह रिपोर्ट दर्ज ना करें मैं रुपए दिला दूंगा लेकिन अब उसने अपना फोन नंबर बंद कर लिया है । पीड़ित अपने ग्रामीणों के साथ कोतवाली पहुंच कर पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की लेकिन पुलिस ने घटनास्थल जनपद बिजनौर क्षेत्र के थाना धामपुर का होने का बताकर धामपुर में ही मुकदमा दर्ज कराए जाने की बात कहकर टरका दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *