काशीपुर। कुमाऊं यूनिवर्सिटी से संब( काशीपुर ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज के नए सत्र का शुभारंभ कुमायूं जोन के डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, महापौर श्रीमती ऊषा चौधरी, उद्यमी देवेंद्र जिंदल, चार्टर्ड अकाउंटेंट एवं मुरादाबाद चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन के चेयरमैन नवीन अरोड़ा एवं कॉलेज के चेयरमैन संतोष मेहरोत्रा के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ।
इस दौरान डीआईजी श्री भरणे द्वारा विद्यार्थियों को सफल होने के लिए प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने बताया कि यदि प्रत्येक विद्यार्थी चाहें वह किसी भी श्रेणी का हो या किसी भी विषय में ग्रेजुएशन कर रहा हो, उस विद्यार्थी को पूरी मेहनत के साथ पढ़ाई करनी चाहिए। क्योंकि पढ़ाई के लिए सिर्फ संसाधनों की आवश्यकता नहीं होती बल्कि यदि कोई छात्र निश्चित उद्देश्य बनाकर पढ़ाई करें तो वह निश्चित रूप से सफलता प्राप्त करेगा। विधायक त्रिलोक सिंह चीमा द्वारा विद्यार्थियों को प्रारंभ से ही अपने मनपसंद विषय पर ध्यान केंद्रित करने पर बल दिया गया, काशीपुर महापौर द्वारा छात्राओं को अपने पैरों पर खड़े होने के लिए प्रोत्साहित किया गया, केवीएस ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर देवेंद्र जिंदल द्वारा विद्यार्थियों को अनुशासन कठिन परिश्रम एवं सामाजिक कार्य के प्रति सकारात्मक रुख पर बल दिया गया। इस दौरान ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज के चेयरमैन संतोष मेहरोत्रा ने बताया कि कालेज में चल रहे विभिन्न विषयों के लिए विभिन्न गेस्ट स्पीकर को भी बुलाया गया था, जिन्होंने विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में मिलने वाली चुनौतियों एवं अवसरों के बारे में बताया। कार्यक्रम में श्रीमती निभा मेहरोत्रा, कालेज सेक्रेट्री शिवानी मेहरोत्रा, इंस्टीट्यूशन हेड प्रतिमा सिंह, कालेज कोऑर्डिनेटर शीतल सुब्बा, कॉलेज रजिस्ट्रार सतीश कांडपाल, प्रवेश ले चुके सभी नए छात्र उनके अभिभावक एवं शिक्षकगण उपलब्ध थे।