काशीपुर । जसपुर के ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख गुरताज सिंह भुल्लर की पत्नी गुरप्रीत कौर के आकस्मिक निधन पर आज यहाँ उनके भरतपुर स्थित निवास पर अखंड पाठ के भोग व अंतिम अरदास में सैकड़ों की तादाद में सिख संगत तथा अनेक सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के लोगों ने भाग लिया और मृतका आत्मा की शांति के लिए अरदास की।
अखंड पाठ व भोग में पहुंचे प्रमुख लोगों में दिल्ली गुरूद्वारा प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा, पूर्व सांसद बलराज पासी, महेंद्र सिंह पाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे, भाजपा नेता दीपक बाली, जगतार सिंह बाजवा, जसपुर विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक शैलेंद्र मोहन सिंघल, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, गगन कांबोज, रूपेन्द्र सिंह बग्गा, बाजपुर गुरूद्वारा प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष कुलविंदर सिंह किंदा, मनीष चावला व्यापारी नेता दीपक वर्मा मनोज बाढला सहित तमाम बीडीसी सदस्य ग्राम प्रधान व सिख समाज के अनेक गणमान्य लोग तथा विभिन्न गुरूद्वारों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी ने इस घटना पर दुख जताया और कहा कि प्रभु स्व गुरप्रीत कौर को अपने चरणों में स्थान दे ।साथ ही यह भी कहा कि मां की जगह कोई नहीं ले सकता। अतः वाहे गुरू गुरताज भुल्लर के चार महीने के दुधमुंहे बेटे तथा पांच वर्षीय बेटी को यह अपार दुख सहने की शक्ति प्रदान करे।
वक्ताओं ने यह भी कहा कि हमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिन्होंने उत्तराखंड का गवर्नर भी सिख को बनाकर सिख समाज का सम्मान बढ़ाया है और उत्तराखंड सरकार ने मुख्य सचिव भी एक सिख ही है। अतः हमें प्रधानमंत्री के साथ साथ उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश सरकार पर पूरा भरोसा है कि वे इस पीड़ित परिवार के साथ न्याय करेंगे और उत्पीड़न नहीं होने देंगे। यह भी आह्वान किया गया कि सिख संगत एकजुट हो और यदि किसी के साथ कोई उत्पीड़न होता है तो मिलकर सरकार से न्याय की मांग करें।

real madrid vs atlético madrid fc barcelona apuestas
apuestas deportivas sin dinero real
Also visit my page – basketball-wetten.com