लखनऊ। “जाको राखे साइयां मार सके न कोय” यह कहावत हम सब ने कई बार सुनी होगी परन्तु ऐसा चमत्कार आज चारबाग रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला जहां बच्चे और मां के ऊपर से ट्रेन गुजर गई लेकिन दोनों को सही सलामत बचा लिया गया । रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मां और बच्चे के ट्रेन के नीचे गिरते ही आरपीएफ सिपाही जितेन्द्र यादव ने दौड़कर ट्रेन की चेन पुलिंग करके रोका जिसकी वजह से दोनों की जान बच पाई। जैसे मानो भगवान ने उन्हें अपना बंदा बनाकर बच्चे और मां की जान बचाने भेजा हो। बात सोमवार को लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक की है। मां अपने बच्चे को शौच करने सहरसा अमृतसर गरीब रथ ट्रेन में चढ़े लेकिन गाड़ी चलने लगी। मां ने बच्चे को गोद में लिया और ट्रेन से उतरने की कोशिश की तभी महिला का पैर फिसल गया और असंतुलित होकर महिला बच्चे समेत ट्रेन के किनारे से जाकर ट्रेन के नीचे आ गई। लेकिन महिला ने अपने बच्चे को हाथ से नहीं छोड़ा। महिला तो ऐसा करते देख प्लेटफॉर्म पर हड़कंप मच गया। महिला के बच्चे समेत ट्रेन के नीचे आने पर आरपीएफ जवान जितेंद्र यादव दौड़कर ट्रेन में चढ़े और ट्रेन की चेन को खींचा। उसके बाद मां और बच्चे दोनों को सुरक्षित निकाल लिया गया। ट्रेन ने स्टेशन से रफ्तार भरनी शुरू ही की थी इसलिए ट्रेन जल्दी से रुक गई। अगर मौके पर सीआरपीएफ जवान ट्रेन की चैन ना खींचता तो बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।