जाने महापौर दीपक बाली ने मुख्यमंत्री से मिल काशीपुर के किन मार्गो और मोहल्लो के नाम बदलकर महापुरुषों के नाम पर रखने का विनम्र अनुरोध किया

Spread the love

जाने महापौर दीपक बाली ने मुख्यमंत्री से मिल काशीपुर के किन मार्गो और मोहल्लो के नाम बदलकर महापुरुषों के नाम पर रखने का विनम्र अनुरोध किया

जाने महापौर दीपक बाली ने मुख्यमंत्री से मिल काशीपुर के किन मार्गो और मोहल्लो के नाम बदलकर महापुरुषों के नाम पर रखने का विनम्र अनुरोध किया
जाने महापौर दीपक बाली ने मुख्यमंत्री से मिल काशीपुर के किन मार्गो और मोहल्लो के नाम बदलकर महापुरुषों के नाम पर रखने का विनम्र अनुरोध किया

काशीपुर। महापौर दीपक बाली ने देहरादून पहुंचकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके आवास पर मुलाकात की और काशीपुर क्षेत्र के विकास पर विस्तार से चर्चा करने के साथ.साथ उनसे काशीपुर की सनातनी जनता की भावनाओं के अनुरूप काशीपुर तहसील एवं नगर निगम सीमांतर्गत विभिन्न मार्गो और मोहल्लो के नाम बदलकर महापुरुषों के नाम पर रखने का विनम्र अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री को दिए गए पत्र में महापौर श्री बाली ने कहा है कि काशीपुर नगर निगम एवं तहसील के अंतर्गत आने वाले कुछ मोहल्लों और मार्गों का नाम महापुरुषों के नाम पर रखने से जहां एक ओर महापुरुषों का सम्मान बढ़ेगा वही ऐतिहासिक और धार्मिक आस्था के प्रतीक स्वरूप स्थलों को जनता जनार्दन की भावनाओं के अनुरूप किए जाने से सनातनी व्यवस्था में आपके विश्वास और विकल्प रहित संकल्प का सर्व समाज में और अधिक पुरजोर तरीके से मजबूती का एहसास कराया जाएगा। पत्र में माननीय मुख्यमंत्री जी से विनम्र अनुरोध किया गया है कि नगर निगम क्षेत्र की सनातनी जनता जनार्दन की भावनाओं के अनुरूप देव तुल्य जनता को प्रफुलित होने का अवसर प्रदान करते हुए और इस काल खंड को युगों युगों तक अविस्मरणीय बनाए रखने हेतु आपका आशीर्वाद मिलना अति आवश्यक है। महापौर श्री बाली ने दिए गए पत्र में काशीपुर के मोहल्ला काजीबाग को रामबागए थाना साबिक को वासुदेव नगरए लक्ष्मीपुर पट्टी को सूर्यसेन नगरए सरवरखेड़ा को लक्ष्मण नगरए बाबरखेड़ा को हरी नगर तथा बाजपुर रोड स्थित चैती चौराहे को मां बाल सुंदरी देवी चौकए टांडा तिराहे को चौधरी चरण सिंह चौकए मंडी तिराहे को भगवान महावीर चौकए और रामनगर बाजपुर रोड बाईपास को भगवान चित्रगुप्त मार्गए चीमा चौराहे को महाराजा अग्रसेन चौकए तथा जसपुर रोड पर स्थित चैती तिराहे को भगवान परशुराम चौक के नाम पर करने का अनुरोध किया है और साथ ही कहा है कि धार्मिक एवं पौराणिक नगरी काशीपुर की जनता आपके द्वारा किए गए इस परोपकार को कभी नहीं भूलेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello