लखनऊ। दो मंदिरो समेत शहर के कई धार्मिक स्थलों को कुछ दिन पहले बम से उड़ाने की धमकी देने के आरोपी को पुलिस ने ततपरता दिखाते हुए आज अलीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया।
दिल्ली के सीलमपुर निवासी मौ. शफीक (32) नया हनुमान मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर समेत शहर के कई धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी दे रहा था।
पुलिस ने आज दोपहर उसे अलीगंज से गिरफ्तार कर लिया।
खुफिया और एटीएस की पूछताछ में उसने बताया कि कुछ दिन पहले गिरफ्तार युवकों को आतंकी बताए जाने से नाराज होकर उसने धार्मिक स्थलों को उड़ाने की धमकी दी। पुलिस और खुफिया टीमें आरोपी से पूछताछ कर उसके किसी नेटवर्क से जुड़े होने या मॉड्यूल खंगालने में जुटी हैं। कॉल डीटेल निकाल कर उसके और साथियों की तलाश की जा रही है।