जसपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर प्रस्तावित रोडवेज बस अड्डे के स्थान पर उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों का फिर से संचालन शुरू हो गया है। इस दौरान राज्य योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष ने रोडवेज बस के ड्राइवर और कंडक्टर का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। आवाज विकास कालोनी स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से रूबरू होते हुए राज्य योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनय रुहेला ने कहा कि गत एक सितंबर को उन्होंने सीएम को अवगत कराया था कि वर्ष 2011 में राजस्व विभाग द्वारा परिवहन विभाग को रोडवेज बस अड्डा बनाने के लिए निःशुल्क भूमि प्रदान की गई थी। इस भूमि का मामला न्यायालय में चला रहा था, जिसका वर्ष 2018 में फैसला हो गया। तभी से प्रस्तावित भूमि पर रोडवेज बस अड्डा बनाए जाने के लिये वह प्रयास कर रहे हैं। जिसमें तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए मंडली प्रबंधक संचालन काठगोदाम ने गत 09 सितंबर को सहायक महाप्रबंधक अल्मोड़ा रानीखेत भवाली काठगोदाम हल्द्वानी रुद्रपुर काशीपुर रामनगर को प्रस्तावित भूमि पर रोडवेज बस अड्डे का निर्माण कार्य पूरा होने तक उसके पास बसों को रोककर यात्रियों को बैठाने एवं उतारने के आदेश दिए हैं।