काशीपुर। आईटीआई थाना क्षेत्र से लगभग चार माह पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई युवती को पुलिस ने जम्मू कश्मीर से बरामद कर लिया तथा एक युवक को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। युगल की माने तो उन्होंने
कथित तौर पर शादी रचा ली लेकिन दस्तावेजों मे युवक अभी नाबालिग है।
विदित हो कि आईटीआई थाना क्षेत्र के श्यामपुरम इलाके से जुलाई माह में घर से मोटेश्वर महादेव मंदिर के लिए निकली 20 वर्षीय युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। तमाम खोजबीन के बाद भी जब उसका कहीं कोई पता नहीं चला तो गायब युवती की मां ने मामले की तहरीर पुलिस को दी। आईटीआई पुलिस ने इस मामले में गुमशुदगी दर्ज कर ली लेकिन महिला का आरोप है कि पुलिस इस मामले में शिथिलता बरतती रही। जिस पर गायब युवती की मां सुनीता चौहान ने अपने अधिवक्ता श्रीमती सिंधु आकाश के माध्यम से हाई कोर्ट में रिट पिटिशन दाखिल की। न्यायालय ने सुनवाई के दौरान 2 नवंबर तक सरकार को कोर्ट में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कोर्ट में जो रिपोर्ट प्रस्तुत की गई उसके मुताबिक विवेचना में गायब युवती की लोकेशन महाराष्ट्र व जम्मू-कश्मीर में मिली। न्यायालय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल पुलिस की दो टीमों को उपरोक्त स्थानों पर भेजने के निर्देश देते हुए सीडीआर एकत्र करने का फरमान जारी कर दिया। कोर्ट के आदेश पर उप निरीक्षक राकेश राय के नेतृत्व में पुलिस टीम जम्मू कश्मीर पहुंची। यहां गायब युवती की लोकेशन ट्रैक करते हुए पुलिस ने उसे सकुशल बरामद कर लिया। कार्यवाही के दौरान यही के एक अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े युवक को भी पुलिस ने हिरासत में लिया जो दस्तावेजों में नाबालिग है। युवती का कहना है कि उसने प्रेमी से शादी रचा ली, लेकिन यह शादी कहां तक मान्य है यह कानून तय करेगा। फिलहाल पुलिस की कड़ी पूछताछ में युवक ने बताया कि सोशल मीडिया पर आपस में करीब आने के बाद उन्होंने यह कदम उठाया। घर से गायब होने के बाद युवती पहले महाराष्ट्र गई उसके बाद उसे जम्मू-कश्मीर ले जाया गया।