जमीनी मामले में मारपीट व धमकी देने का आरोप 4 पर केस

Spread the love

काशीपुर। एक महिला ने जमीन के मामले में कुछ लोगों पर मारपीट करने औ जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जाट फार्म डडिया बहेडी जिला बरेली निवासी मधु सिंह पत्नी स्व. अजयपाल सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि उसने अपनी रिश्तेदार संजना देवी निवासी गांव शिकारपुर तहसील स्वार जिला रामपुर के साथ मिलकर आईटीआई क्षेत्र में संयुक्त रूप से जमीन खरीदी थी। जिसके बाद संजना देवी ने जमीन को दोबारा बेचने की बात की। इस पर उसने ही जमीन खरीदने की इच्छा जाहिर की और दोनों की सहमति से 6 जनवरी 2012 को संजना देवी के खाते में साढ़े सात लाख रूपये डाल दिये और शेष रकम डेढ़ लाख रूपये अलंकार राम रूद्रपुर और करीब 47 हजार रूपये ढींगरा एसोसिएट रूद्रपुर के खाते में भुगतान किया। इसके बाद वह संजना देवी से रजिस्ट्री करवाने के लिए कहती रही, परंतु वह टालमटोल करती रही। 19 दिसंबर 2021 की दोपहर तिवाना मिल के पास उसे और उसके पुत्र अनुराग को संजना देवी, संसार सिंह, विकास खत्री और अन्य अज्ञात लोगों ने घेर लिया और रजिस्ट्री के लिए और 10 लाख रूपये मांगने लगे। इस दौरान मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर संजना देवी, संसार सिंह, विकास खत्री समेत अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello