जनवरी में हो सकते हैं प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के चुनाव

व्यापार मण्डल के पदाधिकारी प्रेस वार्ता करते हुए
काशीपुर। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की काशीपुर इकाई के चुनाव वर्ष 2026 जनवरी में हो सकते हैं। शुक्रवार दोपहर व्यापार मंडल के प्रदेश व जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने मीडिया को इसके संकेत दिए।
विदित हो कि उक्त चुनाव वर्ष 2020 में संपन्न हुए थे। इसके बाद कोरोना महामारी के चलते पुरानी इकाई का कार्यकाल बढ़ाया गया था। प्रेस वार्ता के दौरान व्यापार मंडल के प्रदेश व जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने मीडिया को बताया कि उक्त चुनाव जनवरी माह में संपन्न कराये जा सकते हैं। उनके द्वारा काशीपुर इकाई को भंग करने की घोषणा करते हुए नई कार्यकारिणी के चुनाव हेतु चुनाव अधिकारियों की घोषणा भी की। इसके अंतर्गत अश्विनी छाबड़ा, सत्यवान गर्ग, दिलप्रीत सेठी, निकेश अग्रवाल को मुख्य निर्वाचन अधिकारी तथा अनिल डावर, जतिन नरूला, प्रमोद राजहंस, राजाराम राजपूत, जतिन गोयल, हिमांशु अरोरा को चुनाव अधिकारी घोषित किया गया। उक्त अधिकारी चुनाव की विस्तृत रूपरेखा तैयार कर सदस्यता अभियान एवं चुनाव की तिथि निर्धारित करेंगे। इस दौरान सभी उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा काशीपुर की व्यापार मंडल की काशीपुर इकाई द्वारा अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों की सराहना की गई। साथ ही सभी व्यापारियों को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं भी दी गईं। इस दौरान प्रभात साहनी, अमन बाली, जतिन नरूला, जगमोहन बंटी, रोहित चावला आदि भी उपस्थित रहे।