बरेली। बीटेक छात्र की बेरहमी से हत्या कर दी गयी। चाकू के ताबड़तोड़ प्रहार से छात्र का दिल, लंग्स व लीवर छलनी हो गया था। शरीर पर धारदार हथियार के जख्म बर्बतापूर्वक हत्या की कहानी बता रहे हैं। पुलिस नामजद लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही हत्याकांड का पर्दाफाश किया जाएगा।
19 बिलारी के ढकिया नरू गांव का रहने बीटेक छात्र सुधीर सैनी बरेली के फतेहगंज स्थित एएनए कॉलेज से बीटेक द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। 23 सितंबर को वह पचास हजार रुपए फीस जमा करने के लिए बरेली के लिए निकला था। इसके बाद घर नहीं पहुंचा था। परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू की थी। शनिवार शाम उसका शव मूंढापांडे स्थित गणेशघाट के जंगल में पड़ा मिला था। पहचान मिटाने के लिए तेजाब डालकर चेहरे को जलाया गया था। एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने भी मौका मुआयना किया था। मृतक के परिजनों ने छात्र की प्रेमिका के पिता, चाचा और एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। रविवार को छात्र के शव का पोस्टमार्टम किया गया। इस दौरान छात्र की मौत चाकुओं के ताबड़तोड़ प्रहार से होने की पुष्टि हुई। चाकुओं के प्रहार से उसका दिल, लीवर और लंग्स छलनी हो गए थे। चेहरे पर भी कई वार किए गए थे। एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। जल्द ही वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा।