हिसार। हरियाणा के हिसार जिले में एक टीचर का छात्र के परिजनों ने सिर फोड़ दिया। मामला जिले के गांव पातन के गर्वनमेंट हाई स्कूल का है। आरोप है कि जिस छात्र को टीचर ने शरारत करने से रोका उसके परिजनों ने ईंट मारकर टीचर नरसिंह का सिर फोड़ दिया। नरसिंह को सिर में गहरी चोट लगी है, जिसका इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है। घायल टीचर नरसिंह ने बताया कि स्कूल की छठी कक्षा का एक छात्र उसके पास शिकायत लेकर आया था। पीड़ित छात्र ने उसे बताया कि स्कूल में बड़ी कक्षा का एक छात्र उसे तंग कर रहा है। इस पर टीचर ने आरोपी छात्र को बुलाकर ऐसा करने से रोका। सरकारी स्कूलों में पेरेंट्स टीचर मीटिंग बुलाई हुई थी।
नरसिंह भी इस मीटिंग की तैयारी में थे, कि कुछ लोगों ने आकर उन पर हमला कर दिया। इस दौरान साहिल के परिजनों ने उस पर ईंट से हमला करके सिर में चोट मार दी। गवर्नमेंट हाई स्कृल के इंचार्ज महेन्द्र पाल ने बताया कि पातन के स्कूल में इस तरह की ये पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी दो बार हिंसक घटनाएं हो चुकी हैं। इस संबंध में विभाग के अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है और पुलिस को शिकायत दे दी गयी है। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि उन्हें शिकायत मिली है कि स्कूल के एक छात्र के परिजनों ने टीचर पर हमला कर उसका सिर फोड़ दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।