रिपोर्ट दर्ज, अध्यापक को भेजा जेल
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद )
नगर के श्री सांई एकेडमी में छात्र के हाथ में बंधा कलावा शिक्षक द्वारा काटने की सूचना पर बजरंग के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली का घेराव करते हुए शिक्षक पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने का आरोप लगाते हुए कड़ी नाराज़गी जताई।जिनके बाद पुलिस ने मामला दो समुदाय का होने पर गंभीरता से लेते हुए आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर चालानी कार्रवाई की है।
प्राप्ता जानकारी के अनुसार नगर के सांई चिल्ड्रन एकेडमी में शिक्षा ग्रहण कर रहे नगर निवासी छात्र प्रिंस रूहेला के हाथ पर बंधा कलावा शिक्षक सेफ अली द्वारा काट दिया गया।जिससे हिन्दू धर्म की भावनाऐ आहत होने व हिन्दू धर्म का अपमान किये जाने की सूचना पर बजरंग दल के कार्यकर्ता कोतवाली परिसर पर एकत्र हुए। जहां कार्यकर्ताओं ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुचाने वाले शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली पुलिस का घेराव करते हुए आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।पुलिस ने मामला दो समुदाय का होने के कारण गंभीरता से लेते हुए आरोपी शिक्षक सेफ अली पुत्र सफीक नि0 लक्ष्मीपुर पटटी थाना काशीपुर जनपद उधम सिंह नगर के खिलाफ पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान कर न्यायालय में पेंश किया। जहां शिक्षक को जेल भेज दिया गया है।