चौहान सभा समिति ने किया मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित
काशीपुर। गौतम नगर स्थित चौहान सभा भवन में चौहान सभा समिति द्वारा सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती धूमधाम से मनाई गई। समिति द्वारा इस अवसर पर चौहान समाज के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए मेडल एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किये। इनमें ऐसे विद्यार्थी शामिल थे, जिनके नंबर 90 प्रतिशत या उससे ऊपर आए थे। चौहान सभा समिति ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए समाज को ऐसे ही गौरवान्वित करते रहने की अपेक्षा की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जसपुर विधायक आदेश चौहान, एनपी सिंह एवं क्षत्रिय महासभा जसपुर राजकुमार सिंह चौहान, सूर्य प्रताप सिंह एवं ओपी सिंह चौहान, डॉ. आयुष चौहान विधायक पुत्र नूरपुर डॉ. एमपी सिंह इत्यादि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष रामकुमार एडवोकेट ने, जबकि मंच संचालन प्रधान सचिव नृपेंद्र सिंह चौहान ने किया। इस दौरान गीता चौहान, मनोज चौहान, प्रेम प्रकाश, राज चौहान, सीपी सिंह, फतेहवीर सिंह, जयप्रकाश व अवनीश चौहान आदि भारी संख्या में चौहान समाज के व्यक्ति उपस्थित रहे।