बाजपुर 2 सितम्बर- पुलिस निष्क्रियता के चलते क्षेत्र में चोरों का आतंक दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा हैं। आये दिन हो रही चोरी की वारदातों से आमजन अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा हैं। चोरों ने नैनीताल रोड ग्राम दियोहरी स्थित निर्माणाधीन मकान को निशाना बनाते हुए मकान में लगी टोटियां व कॉपर बिजली तार पर हाथ साफ कर दिया। यहाँ बता दें कि नगर के प्रमुख आईसक्रीम विक्रेता संजय कॉलोनी निवासी रामप्रकाश पुत्र रामखिलावन का नैनीताल रोड ग्राम दियोहरी में आवासीय भवन बन रहा हैं। जिसमें बिजली व पेयजल लाईन फिटिंग का कार्य चल रहा हैं। चोरों ने निर्माणाधीन मकान को निशाना बनाते हुए उसमें से लाखों रूपये की कॉपर की बिजली तार व पानी की टोटियां चुरा ली। मामले की तहरीर मकान स्वामी द्वारा पुलिस चौकी बरहैनी में दी गई हैं। पुलिस मामले की जाँच कर रही हैं।