बाजपुर। चोरी के माल के साथ दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
सीओ वंदना वर्मा की टीम ने शुक्रवार रात मलेरिया रोड स्थित टावर के पास से बाइक सवार दो युवकों को पकडा है। आरोपितों ने अपना नाम आदर्शनगर निवासी गौरव बिष्ट उर्फ पहाड़ी पुत्र संजय बिष्ट व हल्द्वानी निवासी पंकज मेहरा बताया। उनके कब्जे से चोरी की बाइक व मोबाइल फोन बरामद हुआ। बाइक बिदूखेड़ा रुद्रपुर निवासी कमलजीत सिंह की थी। बाजपुर से आठ अगस्त को चोरी की गई थी। मोबाइल को हल्द्वानी से चोरी किया गया था।
दो चोरियों का पर्दाफाश करने वाली टीम को एसएसपी ने 2500 रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की है। टीम में कोतवाल संजय पांडेय, एसएसआइ जसविदर सिंह, एसआइ भगवान गिरी गोस्वामी, एसआइ दिनेश सिंह परिहार, कांस्टेबल खीम सिंह, मो. इरफान, महेंद्र डंगवाल, नवीन भट्ट, एसओजी कांस्टेबज संतोष कुमार आदि शामिल थे।