काशीपुर। बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को गिरफ्तार कर बाइक बरामद कर ली है। हनुमान नगर निवासी सचिन कुमार पुत्र लीलाधर ने पुलिस में तहरीर देकर कहा था कि 19 दिसम्बर को उसकी हीरोहोण्डा सीडी डीलक्स बाइक संख्या यूपी-21-एबी-2546 संडे मार्केट के पास खड़ी थी कि कोई उसे चोरी कर ले गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 379 आईपीसी के तहत बाइक चोरी का केस दर्ज कर बाइक बरामदगी के प्रयास शुरू कर दिये। आज कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया कि उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार व कांस्टेबल संजय कुमार ने उक्त बाइक बरामद कर ली है। बाइक कचनाल गाजी निवासी एक किशोरी द्वारा चोरी की गई थी। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।