चोरी की तीन बाइकों के साथ वाहन चोर गिरफ्तार

काशीपुर। तीन अलग-अलग स्थानांे से चोरी की गई बाइकों के साथ पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर तीन बाइकें बरामद की हैं। विदित हो कि विगत 21 जनवरी को थाना काशीपुर पुलिस को बड़े गुरुद्वारा के पास बनी पार्किंग से बाइक चोरी की तहरीर मिली, इसी दिन एक और बाइक चोरी की तहरीर मिली जिसमें अनाज मंडी से बाइक चोरी होने की बात कही गयी। इसके अलावा 22 जनवरी को एक अन्य व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि उसकी बाइक आर के फ्लोर मिल के पास खड़ी थी किसी अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ली गयी। पुलिस ने उक्त तीनों बाइकों चोरी में धारा 303;2द्ध बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया।
चोरी की घटना के अनावरण के लिये गठित पुलिस टीमों के द्वारा अलग-अलग सीसीटीवी फुटेज एकत्र कर संदिग्ध व्यक्तियों की सुरागरसी हेतु मुखविर लगाये गये। जांच में लगी पुलिस टीम ने गत दिवस मुखबिर की सूचना पर नौगजा मजार के पास एक व्यक्ति को बिना नम्बर प्लेट की बाइक के साथ पकड़कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम साहिल पुत्र खुर्शीद हाल निवासी काली बस्ती मोहल्ला अल्ली खां काशीपुर तथा स्थाई निवासी ग्राम बाबरखेड़ा थाना कुंडा जिला उधमसिंहनगर बताया। बरामद बाइक का चैसिस नम्बर मिलान करने पर बाइक उक्त चोरी गई बाइकों में से एक से सम्बन्धित पायी गयी तथा अभियुक्त की निशांदेही पर ईदगाह के पास बने खंडर में अन्य दो बाइकें बरामद की गयीं, जो कोतवाली काशीपुर में दर्ज उक्त अन्य दो बाइकांे से सम्बंधित थीं। बरामद बाइकों में एक टीवीएस स्पोर्ट्स तथा दो बाइकें हीरो स्पलेण्डर प्लस हैं। पुलिस टीम में प्रभारी निर2ीक्षक हरेंद्र चौधरी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक नवीन बुधानी, उपनिरीक्षक मनोज सिंह धौनी व संजय सिंह, अपर उपनिरीक्षक अजीत सिंह, कां. प्रेम सिंह कनवाल, ज्ञानेन्द्र कुमार तथा पुलिस सहयोगी राहुल व माजिद शामिल रहे।
