काशीपुर। दो युवकों को गिरफ्तार कर पुलिस ने चोरी की तीन बाइक बरामद करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अभियुक्तों में एक आईटीआई थाने का हिस्ट्रीशीटर है। इसके अलावा उक्त दोनों पर थाना कुण्डा व काशीपुर में कई केस दर्ज हैं। जानकारी के मुताबिक सोमवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने कुण्डेश्वरी रोड पर मालवा तिराहे के समीप एक बाइक पर सवार रोहित पुत्र मणिपाल तथा अमित काम्बोज पुत्र रमेश काम्बोज निवासीगण चैती गांव काशीपुर को रोककर उक्त बाइक के बारे में पूछा तो बाइक सरकारी अस्पताल से चोरी करना बताई गई। वहीं, कड़ी पूछताछ में गदरपुर व कांठ मुरादाबाद से भी एक-एक बाइक चोरी करने की बात दोनों ने कबूली। पुलिस ने उक्त बाइक कब्जे में लेने के साथ ही अन्य दोनों बाइक भी बरामद कर लीं। इधर, तलाशी के दौरान रोहित से 315 बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तार रोहित आईटीआई थाने का हिस्ट्रीशीटर है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, कुण्डेश्वरी चैकी इंचार्ज ओमप्रकाश, कां. संजय कुमार, मुकेश कुमार, कुलदीप कुमार, जगदीश प्रसाद, दीवान गिरी व कृष्ण चन्द्र थे।