काशीपुर। चोरी गये दो मोबाइलों समेत पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिला बिजनौर के थाना बढ़ापुर के ग्राम आलमपुर निवासी शहजाद पुत्र नजरे हसन ने रिपोर्ट लिखाई थी कि उसके ट्रक के अंदर से दो मोबाइल ओप्पो कम्पनी के अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिये थे। पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए चैकिंग के दौरान बैलजुड़ी तिराहे से काशीपुर के गंगेबाबा रोड, पुष्प कालौनी निवासी 32 वर्षीय आजाद पुत्र नसीम अहमद को चोरी के मोबाइलों समेत गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने वालों में उपनिरीक्षक मनोहर चन्द्र, कांस्टेबल नीरज विष्ट व देवगिरी हैं।