काशीपुर। उत्तराखंड सरकार द्वारा 22 मार्च से प्रारंभ हो रहे चैत्र नवरात्रों को इस बार राज्य भर में नारी शक्ति उत्सव के रूप में मनाए जाने का निर्णय लेने पर भाजपा नेता दीपक बाली ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान प्रत्येक जिले में देवी उपासना के कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस हेतु संस्कृति विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को एक-एक लाख रुपये अवमुक्त कर दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि चैत्र नवरात्रों के शुभ अवसर पर मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधि-विधान के साथ पूजा की जाती है। वैदिक तथा पुराणों में चैत्र नवरात्रों को विशेष महत्व दिया गया है। इसे आत्मशु(ि तथा मुक्ति का आधार माना गया है। अतः चैत्र नवरात्रों की उत्तराखण्ड राज्य में व्यापक धार्मिक महत्ता के दृष्टिगत इस दौरान प्रदेश में सभी प्रमुख देवी मंदिरों एवं शक्तिपीठों में धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन जाएगा। भाजपा नेता श्री बाली ने कहा है कि सरकार द्वारा चैत्र नवरात्र के रूप में मातृशक्ति को जो सम्मान दिया गया है वह अपने आप में अद्वितीय है जिसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बधाई के पात्र हैं।