चैती मेले में रेडक्रास निशुल्क चिकित्सा शिविर सम्पन्न
काशीपुर। मां बाल सुंदरी देवी के ऐतिहासिक चैती मेला परिसर में भारतीय रेडक्रास सोसायटी काशीपुर शाखा इकाई के तत्वावधान में लगाए गए निशुल्क रेडक्रास चिकित्सा शिविर का समापन रविवार देर शाम को रेडक्रास ध्वज उतार कर हुआ।
इससे पूर्व रेडक्रास सोसायटी सचिव अरुण पंत ने 15 दिवसीय शिविर संचालन की आख्या व्यक्त करते हुए बताया कि मेले में लगे निशुल्क चिकित्सा शिविर में दो हजार से अधिक मेले में आए रोगियों का सफल उपचार किया गया। साथ ही शिविर को सुचारू रूप से दवाएं उपलब्ध कराए जाने के लिए सोल हैल्थ केयर निदेशक अमित गर्ग समेत अन्य सहयोगियों का पदाधिकारियों द्वारा आभार व्यक्त किया। इस दौरान रेडक्रास सोसायटी काशीपुर शाखा द्वारा पीएचसी नारायण नगर तथा रेडक्रास सोसायटी के चिकित्सकों डॉ. हिमांशु शेखर, डॉ. आशुतोष मिश्रा, डॉ.चंद्र शेखर, डॉ. अकील, डॉ. बीएस गोला, डॉ. जेड रहमान, डॉ. अमरीक सिंह, सीएचओ आयुषी आर्या, निशा परवीन, नेहा लटवाल दीपिका समेत दर्जनों चिकित्सा सहयोगी कर्मचारियों को पदाधिकारियों द्वारा प्रशस्ति पत्र तथा शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान संरक्षक जेपी अग्रवाल डॉ. रवि सिंघल, डॉ. बीएम गोयल, डॉ. एसपी गुप्ता, कौशलेश गुप्ता, प्रदीप शर्मा, मौ आरिफ, डा जे एस राणा अनीता पंत नुसरत जहां समेत अतिथि व पदाधिकारी मौजूद थे।