देहरादून। उतराखंड परिवहन निगम की बस जखोल गांव के पास दुर्घटना होने से बाल- बाल बच गई। चालक की सूझबूझ से बस मे सवार सभी सवारियां सुरक्षित बाहर निकल ली गई। सोमवार सुबह सात बजे उत्तराखंड रोडवेज की बस संख्या यूके 07-पीए 3525 जखोल से देहरादून की ओर आ रही थी। जखोल के पास स्थित पांव गांव तक पहुंचते ही पहाड़ी से भूस्खलन हो गया और बस से जा टकराया। बस गहरी खाई की ओर जाने लगी। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए खतरे को भांपकर बस को चटान की तरफ मोड़ दिया। घटना से भयभीत हो सवारियों की सांसें थम गई। बस में सवार गंगा सिंह रावत ने बताया कि पंचगांई पट्टी के सांकरी-जखोल क्षेत्र में कई दिन से भारी बारिश का सिलसिला जारी है। जिसके चलते जगह-जगह भूस्खलन होने से मोटर मार्ग पर कई जगह मलबा आने व दिवारें गिरने का खतरा बना है। सोमवार सुबह जखोल के बीच उत्तराखंड परिवहन निगम की बस में लगभग 20 सवारी बैठी थी, यदि बस दुर्घटनाग्रस्त हो जाती तो सभी की जान जा सकती थी। वहीं जनक सिंह रावत, राजेंद्र रावत, रोहिताश सिंह, मीना रावत ने बताया कि चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। ग्रामीणों नें किसी तरह धक्का देकर बस मलबे से बाहर निकाली। कहा कि जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। ग्रामीणों नें लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से मोरी-सा़करी-जखोल मोटर मार्ग पर क्षतिग्रस्त दिवारों व जगह-जगह आ रहे मलबा हटानें को जेसीबी भेजने की मांग की।