Aaj Ki Kiran

चामुण्डा मंदिर पर मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित

Spread the love


अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
डिलारी क्षेत्र के ग्राम फरीदपुर कासम में चामुण्डा मंदिर पर विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित की गई। इससे पूर्व पण्डित ललता प्रसाद शास्त्री ने चामुण्डा मंदिर में वेद उच्चारण मंत्रों के साथ यज्ञ कराया । जिसमें क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने भारी संख्या में एकत्र होकर पूर्ण आहुति देते हुए अपने घर परिवार की खुशहाली की प्रार्थना की ।दूर-दराज से आये मां के भक्तों ने यज्ञ में आहुतियां प्रदान कर सर्वशक्तिमान मां दुर्गा से सर्व सुखद कि कामना की। मूर्ति स्थापना से पूर्व मां दुर्गा की मूर्ति के साथ एक विशाल शोभायात्रा गांव के प्रमुख मार्गों से निकाली गई इस दौरान श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर शोभा यात्रा का स्वागत किया । तत्पश्चात् चामुण्डा मंदिर पर पण्डित ललता प्रसाद शास्त्री द्वारा मंत्रोच्चारण कर मूर्ति स्थापित कराई गई। मूर्ति स्थापना के पश्चात् सभी श्रद्धालुओं को आयोजनकर्ताओं द्वारा प्रसाद वितरण किया गया ओर भण्डारे में भी हजारों श्रद्धालुओं ने भोजन गृहण किया। इस अवसर पर हरिओम सिंह फौजी , ठाकुर बृजेंद्र सिंह एडवोकेट, राजेश सिंह, विजयपाल सिंह खड़गवंशी एडवोकेट, शिवम विश्नोई, मनोज प्रताप सिंह, राकेश सिंह, विरेन्द्र प्रताप सिंह, बिनेश प्रताप सिंह, जयपाल सिंह, प्रेमपाल सिंह ठाकुर, सुमित ठाकुर, अनिल ठाकुर, कुलदीप शर्मा, जगपाल सिंह, पवन ठाकुर, बलराज सिंह, सीताराम शर्मा, पंकज शर्मा, छुन्नू सिंह, मुन्नू सिंह, ठाकुर अभय प्रताप सिंह, रवि ठाकुर, जतिन ठाकुर, सत्यम शर्मा, राहुल कुमार, शिवम शर्मा, गरिमा विश्नोई, विमल कुमार बिश्नोई एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *