काशीपुर। चांदपुर पोल्ट्री फार्म निवासी सोनू पुत्र स्व. हरीश ने गड्डा कालौनी काशीपुर निवासी राजपाल के खिलाफ पुलिस में तहरीर देकर कहा कि सोना फार्म से डयूटी कर वह घर आ रहा था कि रास्ते में एसआरएफ फैक्ट्री के पीछे रूम पर खाना देने के लिए रूका तभी राजपाल ने उसकी गाड़ी को टक्कर मार दी। विरोध करने पर उस पर चाकू से वार कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी राजपाल के खिलाफ धारा 324/506 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है।

plataforma de Tributación apuestas deportivas deportivas
under over apuestas
Here is my blog Basketball-Wetten.com
cuotas mas altas apuestas deportivas
Also visit my web page: basketball-Wetten.com