चाकू से गोदकर की वृद्ध की हत्या
बरेली। देवेंद्र सिंह के फिरोजपुर स्थित फार्म पर गये वृद्ध की छुरा से गोदकर हत्या कर दी गई। भगवानदास के बेटे ने कृषि फार्म मालिक के पुत्र पर हत्या करने का आरोप लगाया है। घरवालों के मुताबिक शुक्रवार हत्या करने के बाद आरोपी फार्महाउस में घंटों बैठा रहा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। गांव फिरोजपुर में शुक्रवार को देवेंद्र सिंह के कृषि फार्म में उनके बटाईदार भगवानदास निवासी हेतमनगरा मुड़िया करोड़ थाना बीसलपुर जिला पीलीभीत का शव बरामदे में पड़ा मिला था। शव पर चाकू के घाव थे। फार्म मालिक की सूचना पर गांव से भगवान दास के परिजन रात में मौके पर पहुंच गए। भगवान दास के पुत्र राजेश कुमार ने फार्म मालिक के पुत्र आदित्या तोमर निवासी बढ़ौत बागपत हाल निवासी फिरोजपुर पर पिता की हत्या करने का आरोप लगाकर थाने में तहरीर दी। पुलिस ने पुत्र की तहरीर पर आरोपी आदित्या तोमर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। मृतक के पुत्र ने पुलिस को बताया देवेंद्र तोमर की उनके गांव में जमीन है। उसके पिता देवेंद्र तोमर की जमीन 11 वर्षों से बटाई पर कर रहे हैं। पिता ने दो साल पहले उनकी फिरोजपुर की जमीन भी बटाई पर ले ली थी। गुरुवार को भगवान दास फिरोजपुर के नन्हे व धनपाल के साथ हमारे घर हेतमनगरा में भैंसा खरीदने आए थे। पिता ने परिजनों से कहा कि कहीं आदित्य तोमर फार्म पर खड़े ट्रैक्टर की बैटरी न बेच दे। यह कहकर वह शुक्रवार की सुबह नन्हे और धनपाल के साथ फिरोजपुर चले आए। राजेश ने बताया कि मैंने उसी दिन पिता को फोन किया। लेकिन उनका फोन बंद था। शाम 6.45 बजे फार्म मालिक ने घर फोन कर पिता की तबीयत बहुत खराब होने की सूचना दी। इसके बाद जब वह अपने भाई के साथ फिरोजपुर पहुंचा तो फार्म के बरामदे में पिता का शव पड़ा था। खून बह रहा था। राजेश ने कहा कि मैंने ट्रैक्टर की बैटरी देखी तो गायब थी। खेती का काम करते समय आदित्य भगवान दास की पत्नी पर बुरी निगाह रखता था। जब पिता विरोध करते तो आदित्या को बुरा लगता था, इसीलिए उसने पिता की हत्या कर दी। एसओ सौरभ सिंह ने बताया पुलिस नामजद आरोपी से पूछताछ कर रही है। उसके बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।