काशीपुर। अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने दो लोगों को नाजायज चाकू समेत गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार तुमरिया डाम, मालधन, रामनगर ;नैनीतालद्ध निवासी हरदीप सिंह पुत्र आत्मा सिंह को प्रतापपुर क्षेत्र से जबकि मौहल्ला रहमखानी निवासी हनी यादव पुत्र विजय यादव को मौहल्ला पक्काकोट स्थित बड़ा गुरूद्वारा के निकट से एक-एक नाजायज चाकू समेत गिरफ्तार कर धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम के तहत उनका चालान किया गया है।