काशीपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर द्वारा अवैध शस्त्र/मादक पदार्थ की तस्करी व अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के पर्यवेक्षण में प्रभारी चौकी सूर्या उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद द्वारा श्यामनगर रमना गांव पुलिया से 100 मीटर ठाकुरद्वारा की ओर के पास से सुरेन्द्र सिंह पुत्र रामचंद्र सिंह निवासी श्यामनगर थाना कुंडा को एक नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद, कांस्टेबल चन्दन सिंह व सुमित पवार थे।