धार । मध्य प्रदेश के धार जिले में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की चांदी के कड़े के लिए पैर काट कर निर्दयता पूर्वक हत्या कर दी। महिला घर से कुछ दूर अपने खेत पर खरपतवार हटाने के लिए गई थीं। इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। पुलिस ने इस मामले में मौके पर पहुंचकर पड़ताल की लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।
उल्लेखनीय है कि महिला की पहचान 70 वर्षीय रतन बाई के रूप में की गई है। वह गुरुवार की शाम को अपने घर से कृषि कार्य के लिए खेत पर गई थीं, तभी अज्ञात बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया और चांदी के आभूषण निकालने के नीयत से दोनों ही पैर निर्दयता से काट दिए। एक व्यक्ति को जब इस घटना के बारे में जानकारी मिली तो उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस और परिजन जब तक घटनास्थल पर पहुंचते बुजुर्ग महिला की मौत हो चुकी थी।
जब बदमाशों ने बुजुर्ग महिला से कड़े छीनने की कोशिश की तो महिला ने काफी संघर्ष किया। इसी संघर्ष के दौरान उसके सिर पर चोट लग गई। अधिक रक्तस्राव होने की वजह से कुछ देर बाद महिला की मौत हो गई। पुलिस ने मामला जांच में ले लिया है। चांदी की कड़ों की कीमत करीब पचास हजार रुपए बताई जाती है।