Aaj Ki Kiran

चलती कार मे लगी आग से मचा हंडकप

Spread the love


भोपाल। राजधानी के वीआइपी रोड पर शनिवार रात करीब नौ बजे उस वक्त हडंकप मच गया, जब चलती कार से अचानक धुआं उठने लगा। दहशत फैला देने वाली घटना गौहर महल के सामने हुई। इंजन से धुआं उठते देख कार चालक ने तुरंत कार रोकी और कार में बैठे लोगो को तुरंत ही निकाल लिया। देखते ही देखते कार आग की लपटों में घिर गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुचीं फायरब्रिगेड की टीम नौशाद अली, फायरमैन शफ उद्दीन, नितिन और शाहनवाज मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। कार एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की बताई गई है। तलैया थाना पुलिस ने बताया कि ओल्ड सुभाष नगर में रहने वाले अर्पित दीक्षित (30) सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। उनकी पत्नी भी इसी पेशे में हैं, और दोनों बैंगलुरु में नौकरी करते हैं। इन दिनों कोरोना की वजह से वह वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं। शनिवार शाम को अर्पित अपनी पत्नी व पॉच साल के बेटे के साथ कार से घूमने निकले थे। रात करीब नौ बजे वे घूमकर वीआइपी रोड से वापस घर लौट रहे थे, तभी गौहर महल के गेट के सामने उनकी कार के इंजन अचानक धुंआ निकलने लगा। अर्पित तुरंत ही कार रोक नीचे बाहर उतरे ओर परिवार को भी तत्काल ही कार से बाहर निकाल लिया। देखते ही देखते कार आग की लपटों में घिर गई। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। वही सूचना पाकर डायल 100 भी मौके पर पहुंची। चलती कार मे अचानक आग लगने के कारण कार का इंजन पूरी तरह जल गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *