सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत में सगी बेटी के चरित्र पर शक हुआ तो उसके माता-पिता ने बेटी को जहर पिलाकर (आनर किलिंग) मार डाला। सोनीपत पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। सोनीपत के गांव पुरखास के रहने वाले एक मां-बाप ने बेटी के चरित्र पर शक होने पर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद रात में ही उसके शव का दाह संस्कार कर दिया। जब सोनीपत पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो पुलिस ने मां-बाप के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है और दोनों से गहनता पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार महा सिंह और उसकी पत्नी बबीता को अपनी बेटी के चरित्र पर शक था। दोनों ने बीती देर रात जहरीला पदार्थ देकर बेटी को मार डाला, इसके बाद रात को ही उसका दाह संस्कार कर दिया। पुलिस दोनों से गहनता से पूछताछ कर जल्द से जल्द मामले का खुलासा करना चाहती है। इस मामले पर डीएसपी जोगिंद्र सिंह ने बताया कि थाने में तैनात एसआई अमित व उसकी टीम गांव पुरखास की तरफ गश्त पर थी, तभी उनको मुखबिर खास ने बताया कि गांव में एक मां-बाप ने अपनी बेटी की हत्या कर उसके शव का दाह संस्कार कर दिया है। मामले में अमित ने गहनता से जांच की तो सूचना को सही पाया फिर पुलिस ने मां-बाप के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया और दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। दोनों ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया है कि उनको अपनी बेटी के चरित्र पर शक था इसलिए उन्होंने उसकी हत्या की है और उसके शव का दाह संस्कार कर दिया।