चन्द्रावती महाविद्यालय में कृमि मुक्ति कार्यक्रम आयोजित

काशीपुर। चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विगत 08 अक्टूबर से चल रहे कृमि मुक्ति पोषण कार्यक्रम में बुधवार को मोप अप राउंड के अन्तर्गत महाविद्यालय की 19 वर्ष से कम आयु की छात्राओं को एल्बेंडाजॉल टेबलेट वितरित की गयी। यह कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. कीर्ति पन्त के दिशा-निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. वन्दना सिंह ने छात्राओं को स्वस्थ जीवन शैली और स्वच्छता की जानकारी दी। इस अवसर पर एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, असि. प्रोफेसर डॉ. दीपा चनियाल, डॉ. रंजना, डॉ. अंजलि गोस्वामी, डॉ. गीता मेहरा, डॉ. ज्योति गोयल, डॉ. ज्योति रावत आदि उपस्थित रहे।