Aaj Ki Kiran

घोषणाएं केवल कागज पर बनी योजनाएं नहीं हैं, बल्कि ये वह मजबूत नींव हैं जिस पर आने वाले समय का विकसित काशीपुर खड़ा नजर आएगा :मेयर दीपक बाली

Spread the love

घोषणाएं केवल कागज पर बनी योजनाएं नहीं हैं, बल्कि ये वह मजबूत नींव हैं जिस पर आने वाले समय का विकसित काशीपुर खड़ा नजर आएगा :

मेयर दीपक बाली

घोषणाएं केवल कागज पर बनी योजनाएं नहीं हैं, बल्कि ये वह मजबूत नींव हैं जिस पर आने वाले समय का विकसित काशीपुर खड़ा नजर आएगा :मेयर दीपक बाली
घोषणाएं केवल कागज पर बनी योजनाएं नहीं हैं, बल्कि ये वह मजबूत नींव हैं जिस पर आने वाले समय का विकसित काशीपुर खड़ा नजर आएगा :मेयर दीपक बाली

काशीपुर। विकास की दूरदर्शी सोच रखने वाले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा काशीपुर के चहुमुखी विकास हेतु विगत 9 मार्च को काशीपुर आगमन पर की गई घोषणाओं को स्वीकृति देकर जो ऐतिहासिक सौगात दी गई है उससे पूरे काशीपुर क्षेत्र में उत्साह की लहर दौड़ गई है। लंबे समय से विकास की बाट जोह रहे काशीपुरवासियों के लिए यह क्षण बेहद ही गर्व और संतोष भरा है। मुख्यमंत्री द्वारा सौगात के रूप में काशीपुर के विकास को दिए गए आशीर्वाद पर महापौर दीपक बाली ने काशीपुर की जनता की ओर से मुख्यमंत्री श्री धामी का कोटि-कोटि आभार व्यक्त किया है।

महापौर दीपक बाली ने कहा है कि मुख्यमंत्री द्वारा काशीपुर के विकास के लिए जो निर्णय लिए गए हैं, वे न केवल ऐतिहासिक हैं बल्कि आने वाले वर्षों में काशीपुर को उत्तराखंड के अग्रणी और स्मार्ट शहरों की सूची में ला खड़ा करेंगे।

मेयर दीपक बाली ने कहा कि यह घोषणाएं केवल कागज पर बनी योजनाएं नहीं हैं, बल्कि ये वह मजबूत नींव हैं जिस पर आने वाले समय का विकसित काशीपुर खड़ा नजर आएगा। लंबे समय से शहर के नागरिक सड़क, ट्रैफिक, प्रशासनिक जटिलताओं और आधारभूत सुविधाओं की कमी से जूझ रहे थे। मुख्यमंत्री जी ने इन समस्याओं को समझते हुए जो कदम उठाए हैं, वे काशीपुर के सुदृढ़ एवं समग्र विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे।

उल्लेखनीय है कि बीते माह 9 मार्च को जब प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री धामी काशीपुर आए थे तो उन्होंने 111 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया था। उसी समय महापौर दीपक बाली ने काशीपुर की जनता की ओर से एक याचक के रूप में काशीपुर के समृद्ध एवं समग्र विकास हेतु 11 मांगों का एक मांग पत्र मुख्यमंत्री जी को सौंपा था और महापौर के अनुनय विनय करने पर उन्होंने उन सभी 11 मांगो को पूरा करने की घोषणा करने में तनिक भी देर नहीं लगाई थी। अब उन घोषणाओं को शासकीय स्तर पर स्वीकृति दिए जाने पर मुख्यमंत्री श्री धामी से काशीपुर की जनता को जो आशा और विश्वास था उस कसौटी पर वे ऐतिहासिक रूप से खरे उतरे हैं और उन्होंने सिद्ध कर दिया है कि काशीपुर के विकास के प्रति वे पूरी तरह चिंतित और उदार हैं। श्री धामी ने काशीपुर के लिए जिन योजनाओं को स्वीकृति दी है उनके धरातल पर आते ही काशीपुर की सूरत बदल जाएगी।

घोषणाओं की शासकीय स्वीकृति के तहत केवीआर हॉस्पिटल से धनोरी तक और बिजनेस इन होटल से परमानंदपुर लिंक मार्ग तक सड़क चौड़ीकरण, डिवाइडर निर्माण और स्ट्रीट लाइट लगाने जैसी परियोजनाएं शामिल हैं, जो यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाएंगी। वहीं, नगर निगम परिसर में आधुनिक भवन, आवासीय परिसर और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के निर्माण को भी मंजूरी मिली है, जिससे नगरीय प्रशासन को एक नई ऊर्जा मिलेगी।

साथ ही, हाल ही में जुड़े 17 नए वार्डों में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार की स्वीकृति ने उन नागरिकों में भी उम्मीद की किरण जगा दी है जो अब तक शहर की मुख्यधारा से दूर समझे जाते थे। गौशाला निर्माण और टॉडा तिराहा पर एकीकृत प्रशासनिक भवन की योजना भी स्थानीय व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाएगी।

मेयर दीपक बाली ने बालिका इंटर कॉलेज को मॉडल विद्यालय के रूप में विकसित करने की स्वीकृति को विशेष रूप से सराहा और कहा कि यह पहल न केवल छात्राओं की शिक्षा को मजबूती देगी, बल्कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

उन्होंने कहा कि काशीपुर अब विकास के उस पथ पर अग्रसर है जहां सुविधाएं, शिक्षा, प्रशासन और संस्कृति -सभी क्षेत्रों में समन्वय के साथ प्रगति होगी। मुख्यमंत्री जी के इन प्रयासों से हर वर्ग को लाभ मिलेगा -व्यापारी, छात्र, महिलाएं, बुज़ुर्ग, युवा-सभी के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा। महापौर श्री बाली ने कहा है कि मैं काशीपुर क्षेत्र की जनता की ओर से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी का दिल की गहराइयों से बार-बार धन्यवाद करता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *