
काशीपुर। बच्चों के खेलने को लेकर हुए झगड़े में एक समुदाय विशेष के लोगों ने घर में घुसकर तांडव मचाते हुए लाठी-डंडों व अवैध असलहों से मारपीट कर एक परिवार की दो युवतियों समेत चार लोगों को घायल कर दिया। घायलों में एक युवती की हालत गंभीर बनी हुई है जिसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना रात में ही बांसफोड़ान पुलिस चौकी को दे दी गई थी। आज पीड़ित परिवार द्वारा पुलिस को नामजद तहरीर दे दी गयी है।
मौहल्ला कटरामालियान निवासी चंद्र प्रकाश कारीगर ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसके बच्चों व मंझरा क्षेत्र के रहने वाले समुदाय विशेष के कुछ बच्चों में बीती शाम पार्क में खेलने को लेकर झगड़ा हो गया था। इसके बाद रात करीब साढ़े नौ बजे लाठी-डंडों व अवैध हथियारों से लैस दो दर्जन से अधिक समुदाय विशेष के लोग उसके घर में घुस गये। घर में मौजूद चन्द्र प्रकाश, उसके पुत्र अभिषेक, पुत्री काजल व अनुष्का को उन लोगों ने जमकर मारा पीटा। घटना के बाद सभी घायलों को उपचार हेतु सरकारी अस्पताल ले जाया गया। घायल काजल की हालत गंभीर देखते हुए उसे एक निजी अस्पताल भेजा गया। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।