ग्राम प्रधान की शिकायत पर भूमि कराई मुक्त

अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
ठाकुरद्वारा नगर व देहात क्षेत्रों में ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर अवैध प्लाटिंग करने की शिकायत पर तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर प्लॉटिंग करने वाले कारोबारी से ग्राम समाज की भूमि को कब्जा मुक्त करा दिया ।
ग्राम पंचायत रामनगर खागूवाला की ग्राम प्रधान फिरोज खातून ने 18 दिसंबर को संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायती पत्र देकर कहा था कि ग्राम नगरिया नारायण में स्थित ग्राम समाज की गाटा संख्या 287 रकबा 0.26 एक्टर भूमि पर भू माफियाओं अवैध प्लाटिंग करने वाले लोगों ने कब्जा कर उस भूमि पर अवैध प्लाटिंग कर रहे हैं उसी के निकट ग्राम समाज की संरक्षित भूमि पर भी कब्जा करने के प्रयास में जुटे हैं I उप जिला अधिकारी ने तहसीलदार को निर्देशित कर ग्राम समाज की भूमि को चिन्हित कर अवैध कब्जे दार के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए थे जिस पर तहसीलदार के नेतृत्व में बुधवार को राजस्व निरीक्षक यशपाल गिरी टीम के साथ नागालिया नारायण स्थित ग्राम समाज की भूमि पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर पैमाइश की गई । ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर अवैध प्लाटिंग करने की फिराक में था । ग्राम समाज की भूमि को चिन्हित कर अवैध प्लाटिंग करने वाले युवक से भूमि को मुक्त कराया गया । राजस्व निरीक्षक यशपाल गिरी ने बताया कि अभी और पैमाइश कर ग्राम समाज की भूमि को चिन्हित कर कब्जेदारो के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी ।