काशीपुर। मीडिया के नाम पर अवैध वसूली करने के आरोपी दो तथाकथित पत्रकारों की गिरफ्तारी न होने से लोगों में रोष व्याप्त है। हालांकि, पुलिस इनके एक साथी को जेल भेज चुकी है। वहीं, पूर्व विधायक ने भी पुलिस से जानना चाहा है कि आखिर गिरफ्तारी क्यों नहीं हो रही?
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा कि अपने आप को मीडिया वाले बताकर आम जनता का शोषण करने वाला गिरोह काशीपुर में सक्रिय है। इस गिरोह का एक सदस्य जेल जा चुका है और गिरोह के दो सरगनाओं पर रिपोर्ट भी दर्ज हो चुकी है, लेकिन पुलिस इन्हें जेल भेजने से कतरा रही है। उन्हांेने कहा कि गुण्डागर्दी पर शीघ्र अंकुश न लगाया गया तो भविष्य में काशीपुर के पुनः गुण्डागर्दी के चंगुल में फंसने की संभावनाओं से इन्कार नहीं किया जा सकता। श्री चीमा का कहना है कि यदि पुलिस ने समय रहते इन पर कार्यवाही नहीं की तो काशीपुर की जनता धरना-प्रदर्शन कर न्याय मांगने पर मजबूर होगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।
