
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )। गाजीपुर बॉर्डर से घर लौट रहे किसानों का करनपुर स्थित किसान यूनियन के कार्यालय पर क्षेत्र के किसानों ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया ।
इस दौरान किसान नेताओं ने किसान एकता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए इस जीत को किसानों का विजय दिवस बताया ।
बताते चलें कि गाजीपुर बॉर्डर पर करीब 1 वर्ष से चल रहे आंदोलन में शामिल किसान कृषि कानून वापसी की मांग को लेकर अपना घर परिवार छोड़ धरने पर बैठे थे । कृषि कानून वापसी के होने के बाद किसानों ने अपने अपने घरों को लौटना शुरू कर दिया है सोमवार को किसानों का एक जत्था किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी के नेतृत्व में वापस लौटने पर क्षेत्र के करनपुर स्थित किसान यूनियन के कार्यालय पर क्षेत्र के किसानों ने फूल माला पहना कर भव्य स्वागत किया I इस दौरान महामंत्री हरि राज सिंह , वैध गजेंद्र सिंह, शिवराज सिंह बिश्नोई, इंद्रपाल सिंह यादव, मुन्ना पाल सिंह, हेममपाल सिंह, राजवीर सिंह, सुनील कुमार, चंद्रपाल सिंह प्रीतम सिंह, गोविंद सिंह, मुन्ना सिंह आदि मौजूद रहे ।